चिंतन दिवस पर सशक्त स्त्री और सशक्त समाज पर दिया जोर

पलारी – भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला मुख्य आयुक्त डॉ. अजय राव, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, कोषाध्यक्ष पीयूष मिश्रा, जिला आयुक्त गाइड वंदना तिवारी, सचिव डॉ. जगदीश कुमार साहू, संयुक्त सचिव कीर्ति वर्मा के निर्देसानुसार एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट सूरज कसार, संगठन आयुक्त गाइड नेहा उपाध्याय, प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट मनीष बघेल, प्रशिक्षण गाइड सुश्री रजनी कला पाटकर, ब्लॉक सचिव संजीव पटेल एवं शाला प्रभारी कविता ध्रुव के मार्गदर्शन में शासकीय हाई स्कूल चरौदा में चिंतन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्काउटस एवं गाइडस स्थानीय संघ पलारी के आजीवन सदस्य डॉ अरुण कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री मीना ध्रुव सीएचओ चरौदा थे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत स्कार्फ बागल लगाकर किया गया।
कार्यक्रम में हमारी आवाज महिला सशक्तिकरण थीम पर आधारित था। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि स्काउट-गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेड़ेन पावेल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पावेल के जन्मदिवस को चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। लार्ड बेड़ेन पावेल ने अपना जन्म दिवस को चिंतन दिवस के रूप में मनाने कहा था। मुख्य अतिथि डॉ. अरुण वर्मा ने वर्तमान समय में महिलाओं की स्थिति एवं उसके सुधार के संबंध में विस्तार से बताया। मीना ध्रुव ने एक महिला को सक्षम, सशक्त बनाने के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड व विद्यार्थी उपस्थित थे।