नगर पंचायत लवन में अध्यक्ष के लिए 9 एवं पार्षद के लिए 42 नामांकन फॉर्म बिके

( संवाददाता राकी साहू )
बलौदा बाजार जिला अंतर्गत नगर पंचायत लवन में अध्यक्ष पद व वार्ड पार्षद चुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्र लेने वालो की संख्या लगातार बढ रहीं है। नाम निर्देशन पत्र लेने वाले शनिवार को भी बडी तादाद मे पहुंचे, नगर पंचायत लवन में कुल 15 वार्ड है वही पार्षद पद के लिये शनिवार तक कुल 42 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र लिया वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष के पद के लिये 9 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया। इसी प्रकार शनिवार को अध्यक्ष पद के लिये 2 दावेदार ने अपना संपूर्ण आवेदन जमा किया वहीं पार्षद पद के दो लोगों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार तक
वार्ड क्र.1 के लिए कुल 5 लोगो ने
वार्ड क्र.2 के लिए कुल 4 लोगो ने
वार्ड क्र.3 में कुल 3 लोगो ने
वार्ड क्र.4 में 1 व्यक्ति ने
वार्ड क्र.5 में 2 लोगो ने
वार्ड क्र.6 में 4 लोगो ने
वार्ड क्र.7 में 2 लोगो ने
वार्ड क्र.8 में 2 लोगो ने
वार्ड क्र.9 में 4 लोगो ने
वार्ड क्र.10 में 2 लोगो ने
वार्ड क्र.11 में 2 लोगो ने
वार्ड क्र.12 में 4 लोगो ने
वार्ड क्र.13 में 2 लोगो ने
वार्ड क्र.14 में 2 लोगो ने
वार्ड क्र.15 में 3 लोगो ने पार्षद पद हेतु कुल 42 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा
एवं अध्यक्ष के लिए कुल 9 लोगो ने
विदित हो कि जैसे जैसे चुनावी प्रक्रिया की नामांकन दाखिल करने तिथि नजदीक आ रहीं है वैसे वैसे नाम निर्देशन पत्र लेने व संपूर्ण प्रपत्र को भरकर दाखिल करने वालो की तादाद बढने की संभावना है वहीं अभी तक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों की ओर से कोई भी अधिकृत सूची जारी नहीं की गई जिससे नागर पंचायत अध्यक्ष पद तथा नगर के 15 वार्ड पार्षदों के दावेदारो के नाम को लेकर केवल अटकलो व अनुमानो को लेकर नगर का बाजार गरम है।