भरूवाडीह में विभिन्न जगह विराजे माँ दुर्गा

( डोमार साहू गिधपुरी) नवरात्र पर्व की पावन अवसर पर ग्राम भरूवाडीह में अलग अलग विभिन्न जगह मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान है वही शांति नगर में विराजे मां दुर्गा का हर साल की तरह इस साल भी पंडाल को भव्य लाईट डेकोरेशन कर सजाया गया है दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने बताया कि नवरात्रि के चलते हर वर्ष की भाती इस साल भी इस बार भोलेनाथ की मूर्ति का स्थापना की गई है वही समिति के सदस्य कुलेश्वर साहू ने बताया कि यहां हर दिन माता दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है। नौ दिनों तक अलग-अलग भोग मां को लगाए जाते है ।तथा आरती से पहले हर दिन शाम को संपूर्ण गांव को भोजन प्रसादी वितरण भी कीया जाता है दुर्गा जी की स्थापना को लेकर बच्चे बुजुर्ग महिलाएं आदि सभी बहुत आनंद में नजर आए एवं माता रानी की भक्ति में डूबे होवे है इस अवसर पर गंगाराम साहू कामता साहू गैंद राम साहू कुलेश्वर साहू पीलाराम निषाद चेतन साहू विजय साहू यादराम निषाद अश्वनी निषाद रवि साहू सुख दास निषाद रिमन साहू अपने अपने सेवा समिति के लोग नवरात्र पर्व पर दिन रात माता रानी की सेवा में लगे हुए है