सरस्वती शिशु मंदिर लवन में मनाया गया गणित दिवस


लवन – सरस्वती शिशु मंदिर लवन में महान गणितज्ञ विज्ञानी श्रीनिवास रामानुजन की याद में शनिवार को गणित दिवस मनाया गया। जिसमें छात्रों के द्वारा पोस्टर, रंगोली, मॉडल प्रेंजेंटेशन के द्वारा उनके जीवन की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। छात्रों को गणित विषय की महत्ता के बारे में बताया, रोजाना गणित विषय की प्राथमिक क्रियाओं संबंधी समझाया गया। इस दिवस का मुख्य आकर्षण ग्राउंड एक्टीविटी रही, जिसमें उन्हें उनके मुख्य सिद्धांतों के बारें में जानकारी दी गई। विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश वर्मा ने सभी बच्चों को आर्शीवाद देते हुए उन्हें ऐसी प्रतियोगिताओं में भविष्य में भी भाग लेने के लिये प्रेरित किया। अतिथि के रूप में डॉक्टर नरसिंग वर्मा, पारस ताम्रकार, रोशन मानिकपुरी, पुष्पेंद्र वर्मा, शिक्षक के रूप में श्रीमती कमला, यामिनी साहू, कमलेश वर्मा , चमेली रात्रे, आरती बंजारे, टिकेश रजक, रीना घृतलहरे, रूपेश साहू एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।








