108 एम्बुलेंस सिग्नल पर पहुंचते ही ग्रीन हो जायेगा सिग्नल

प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर है.
रायपुर : राज्य मे मरीजों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाकर इलाज दिलाने के लिए राजधानी में एम्बुलेंस ग्रीन कॉरिडोर सेवा प्रारंभ की गई है। इससे अब 108 एम्बुलेंस के पहुंचते ही शहर के सिग्नल ग्रीन हो जाएंगे। बता दें कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर निगम रायपुर और यातायात पुलिस ने मिलकर एक ऐसे एम्बुलेंस ग्रीन कॉरिडोर की योजना तैया की है। जिसके माध्यम से मरीजों को अस्पताल शिफ्ट करने के दौरान एम्बुलेंस को निर्बाध रास्ता प्राप्त होगा।
एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर सुविधा को लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि अब मरीजों को अस्पताल जल्द पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर सिस्टम से जोड़ते हुए ऑटोमेटिक सिस्टम की शुरुआत की गई है। यह सुविधा जीपीएस से लैस होगी।
इसमें 108 एंबुलेंस से मैसेज मिलते ही यह सिस्टम ऑटोमेटिक एक्टिवेट हो जाएगा और चौराहे के समीप आते ही सिग्नल ग्रीन हो जाएगा। जिससे कि एंबुलेंस को निकलने में आसानी होगी और एंबुलेंस कम समय पर अस्पताल तक पहुंच जाएगी।
कैसे काम करेगा यह सिस्टम-
जानकारी के मुताबिक इस सुविधा के तहत मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में बेहद ही कम समय लगेगा जिसमें एंबुलेंस बिना किसी रूकावट के अस्पताल तक या फिर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक पहुंच सकेगी। जीपीएस के माध्यम से जैसे ही एंबुलेंस से मैसेज भेजा जाएगा वैसे ही रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कमान और कंट्रोल सेंटर से जुड़े सिग्नल एंबुलेंस के पहुंचने के साथ-साथ ऑटोमेटिक ग्रीन होते जाएंगे और एंबुलेंस वाहन को रास्ता मिलता जाएगा।