राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने विकास निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी

क्षेत्र वासियों मे खुशी की लहर है
बलौदाबाजार – जिले कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा क्षेत्र में कई विकास निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिये हैं, उक्त जानकारी देते हुये कार्यालय प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि टंक राम वर्मा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने लगातार क्षेत्र में दौरा कर विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हो रहे है, और साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए दृढ़-संकल्पित है। इस दौरान क्षेत्रवासियों की मांग पर मंत्री द्वारा सेम्हराडीह, ढनढनी, सकरी, सरकीपार, करमदा, लटुवा, शुक्लाभाठा, खजुरी, देवरी, सोनाडीह, अजुर्नी, परसाभदेर, बेमेतरा, केसली, बुड़गहन, मोहरा, जरौद, शिकारी केसली में हाह्यमहतारी सदनह्यह्य हेतु कुल राशि 2.88 करोड़ की स्वीकृति तथा, मोहरा सीसी रोड 10.00 लाख नेवारी अहाता निर्माण हाई स्कूल 10.00 लाख, रावन प्रार्थना शेड निर्माण हायर सेकेण्डरी स्कूल 15.00 लाख, जांगड़ा प्रार्थना शेड निर्माण हायर सेकेण्डरी स्कूल 15.00 लाख, नेवारी प्रार्थना शेड निर्माण हायर सेकेण्डरी स्कूल 15.00 लाख, भालेसुर अहाता निर्माण स्कूल में 10.00 लाख, रिसदा प्रार्थना शेड निर्माण हायर सेकेण्डरी स्कूल 15.00 लाख, खजुरी प्रार्थना शेड निर्माण हायर सेकेण्डरी स्कूल 15.00 लाख, अजुर्नी प्रार्थना शेड निर्माण हायर सेकेण्डरी स्कूल 15.00 लाख, सकरी प्रार्थना शेड निर्माण हायर सेकेण्डरी स्कूल 15.00 लाख, विधायक निधि से नगर बलौदाबाजार में रंगमंच निर्माण वार्ड नं० 18 संजय कॉलोनी 3.00 लाख, सकरी सीसी रोड निर्माण खतहीपारा 3.00 लाख, सकरी रंगमंच निर्माण मुख्य मार्ग के पास 3.00 लाख, बेमेतरा सामुदायिक भवन निर्माण 5.00 लाख, रवान रंगमंच निर्माण 4.00 लाख, करमदा सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण साहू पारा 5.00 लाख, हाधंवई रंगमंच निर्माण 3.50 लाख, पौंसरी रंगमंच निर्माण (आश्रिम ग्राम मगरवाय) 3.50 लाख, सोनाडीह रंगमंच निर्माण 4.00 लाख, ढनढनी सामुदायिक भवन निर्माण साहूपारा 5.00 लाख, खजुरी सामुदायिक भवन निर्माण (आदिवासी पारा) 5.00 लाख, शुक्लाभाठा सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम सोनपुरी 5.00 लाख स्वीकृति प्रदान किये हैं।










