जांजगीर चंपा

नशीली दवाइयां के गिरोह का भंडाफोड़, चार लाख के कफ सिरप एवं टैबलेट जब्त

पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जांजगीर-चांपा जिले की चांपा पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 4 लाख 8 हजार 362 रुपये की नशीली कफ सिरप और टेबलेट जब्त की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप व एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेलदारपारा रेलवे ब्रिज के पास से अविनाश यादव नामक युवक को पकड़ा, जिसके पास से 120 नग PRIKOF-T कफ सिरप और 4,328 नग नशीली टेबलेट बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दुर्गेश यादव के साथ मिलकर दवाओं की बिक्री करता है। इसके बाद पुलिस ने दुर्गेश यादव के घर पर छापा मारते हुए ।
240 नग PRIKOF-T कफ सिरप,
28,560 नग Pyeevon Spas Plus और
2,592 नग Spasmo Proxyvon Plus टेबलेट जब्त की।

गिरफ्तार आरोपी
1- नाम अविनाश कुमार यादव उम्र 32 वर्ष निवासी तलवा पारा जांजगीर
2 – नाम दुर्गेश यादव पिता दिलहरण यादव उम्र 20 वर्ष निवासी चंदनीया पारा जांजगीर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button