साहू समाज ने माँ कर्मा माता जी की जयंती छ.ग.प्रदेश में धूमधाम से मनाया

राकी साहू . प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा माता जी की जयंती छत्तीसगढ़ प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया राज्य के सभी संभागों में ,सभी जिला, तहसील,ब्लॉक,नगर,एवं ग्रामीण क्षेत्रो में साहू समाज के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ माता कर्मा जी की पूजा आरती की गई , जगह-जगह बाइक रैली निकाली गई साथ ही भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई,समाज के लोगो द्वारा रायपुर,बिलासपुर,दुर्ग,भिलाई,कोरबा, एवं राज्य में जगह-जगह खीर – पुरी ,सरबत आदि प्रसादी का वितरण भी किया गया.


वही भक्त माता कर्मा जी की 1008बवीं जयंती के इस पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय टिकरापारा में महाआरती का आयोजन रखा गया था जहां उपस्थित पदाधिकारीयो ने मां कर्मा माता जी की महा आरती की पश्चात प्रसादी वितरण किया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू,उप मुख्यमंत्री अरुण साव, साहू समाज युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू , पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू , पूर्व हस्त शिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष दीपक साहू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्रीमती शीलू साहू,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू,सतीश साहू,दिलीप साहू,मनीष साहू,प्रफुल्ल साहू,राहुल साहू,कामत साहू द्वारिका साहू ,डोमार साहू,आदि बड़ी संख्या में साहू समाज के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.