बलौदाबाजार - कसडोल
लवन में अयोध्या से आए अक्षत कलश की निकाली शोभायात्रा

लवन- अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समाराेह को लेकर लवन में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। राम भक्तो में जय श्री राम ,जय श्री राम जयकारे लगाए ।यह यात्रा नगर के बजरंग मंदिर ,बूढ़ापारा,राम मंदिर, घासीदास चौक से होते हुए मेन रोड से बाजार चूक होते हुए महामाया मंदिर पहुँची । सभी भक्तों ने माँ महामाया का आशीर्वाद लिया ।अक्षत कलश के नगर भ्रमण में सैकड़ों भक्तों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। कलश यात्रा में बजरंग दल व राष्ट्रीय स्वंय सेवको के कार्यकर्ताओं के अगुवाई में शोभायात्रा निकली ।
डॉ नरसिंग वर्मा,अनूप मिश्रा ,कृष्णकांत पांडेय,मुकेश वर्मा,पप्पू सिंघम योगेश ,कमलेश वर्मा,विजय साहू,सुलभ द्विवेदी,तुलसी वर्मा,सिकन्दर साहू,तरुण साहू,केशव मिश्रा, अजय साहू,डॉ सी.बी.साहू इत्यादि ने अपना सहयोग प्रदान किया ।


