5 स्टार रेटिंग वाली SECL एकमात्र गेवरा खदान

कोरबा – कोयला मंत्रालय के कोल कंट्रोलर्स आग्रेनाइजेशन (सीसीओ) ने 150 भूमिगत व 216 ओपनकास्ट खदान की रेटिंग जारी कर दी। इसमें साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा खदान को 5 स्टार रेटिंग मिली है। जबकि सराईपाली, मानिकपुर व कुसमुंडा को 4 स्टार एवं दीपका खदान को 3 स्टार रेटिंग मिली है।
कोयला मंत्रालय के सीसीओ द्वारा प्रत्येक वर्ष रेटिंग जारी किया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पिछले दिनों रेटिंग जारी की गई। परफारमेंस के आधार पर खदानों को रेटिंग दिया जाता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5 स्टार रेटिंग हासिल करने वाली गेवरा खदान को सीसीओ की ओर से 92 प्रतिशत फाइनल मार्क्स दिया है। वहीं कुसमुंडा खदान को 84 मार्क्स के साथ 4 रेटिंग व 73 प्रतिशत अंको के साथ दीपका खदान को 3 स्टार रेटिंग दिया गया है। यहां बताना होगा कि कुसमुंडा खदान 500 लाख टन उत्पादन करने वाली मेगा परियोजना बन चुकी है। उधर भूमिगत खदानों में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की बलगी खदान के 3 स्टार रेटिंग मिली है। इसे 77 प्रतिशत मार्क्स दिया गया है। इसके अलावा सुराकछार मेन माइंस, ढेलवाडीह, सिंघाली व सुराकछार दो- तीन नंबर खदान को टू स्टार दिया गया है।