लवन
भजन मंडली ने रामनवमी पर निकाला भव्य शोभा यात्रा

राकी साहू लवन- रामकृपा कीर्तन मंडली के तत्वावधान में ग्राम परसापाली में राम नवमी के शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाला गया ।
समिती के सदस्यों ने श्रीराम भगवान के फोटो हाथों में लेकर पूरे गांव भर भ्रमण किया। सभी समाज के लोगो ने आरती से श्री राम लाल का स्वागत किया।शोभायात्रा का पग-पग पर स्वागत और पुष्पवर्षा के साथ प्रभु श्रीराम के जैकारे लगे। भजन मंडली ने पूरे गांव भर भजन- कीर्तन कर रामनवमी का जन्म उत्सव मनाया.
जिसमे बैगा मनमोहन यादव, सदस्य मालिकराम वर्मा ,नितेश वर्मा, शिवचरण वर्मा, शिवनाथ वर्मा ,पृथ्वी वर्मा, थकेश डीगेश ,
एवम सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।









