श्रीमती कमलेश जांगड़े
आशीर्वाद मांगने लवन क्षेत्र के गांव-गांव पहुंचे भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े

लवन. जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े शुक्रवार को अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कसडोल विधानसभा के लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहिल्दा ,सरखोर,चिचिरदा,ताराशिव,डमरू,सूढ़ेला,लाहोद,कोहरौद,धाराशिव,और बगबुड़ा पहुँचे जहां उन्होंने गांव-गांव में जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा और अपने जनसभा को

संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सभी के बीच आशीर्वाद मांगने आई हूं आप लोगों के आशीर्वाद से प्रदेश सहित देश में कमल खिलने वाला है आपका एक-एक वोट कीमती है यह चुनाव देश की दशा और दिशा को बदलने वाला चुनाव है आप मुझे अपना आशीर्वाद देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे