श्रीमती कमलेश जांगड़े
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े 27 मार्च को लवन क्षेत्र के विभिन्न गांवो में करेंगे जनसंपर्क

राकी साहू लवन. जांजगीर चांपा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े बुधवार 27 मार्च को कसडोल विधानसभा अंतर्गत लवन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जनता से मुलाकात कर जनसंपर्क करेंगे वह सुबह 10 बजे ग्राम डोंगरीडीह से अपना जनसंपर्क प्रारंभ करेंगे 10:30 बजे डोंगरा ,
11:00 बजे तिल्दा
11:30 बजे लाटा
12:00 बजे सिरियाडीह
12:30 बजे सुनसुनिया
01:00 बजे सेमरिया
01:30 बजे कोयदा
02:30 बजे पैसर
03:00 बजे चंगोरी
03:30 बजे मरदा
04:00 बजे अमलीडीह
04:30 बजे खम्हरिया
5.50 बजे विधानसभा कोर कमिटी ,प्रबंधन समिति की प्रत्याशी के साथ बैठक में शामिल होंगे उक्त जानकारी भाजयुमो बलौदाबाजार जिला महामंत्री प्रशांत यादव ने दी