रायबरेली से रायपुर पहुंचते ही सीधा अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे विधायक संदीप साहू

शादी विवाह आदि विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

राकी साहू.कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप साहू विगत कुछ दिनों से चुनावी प्रचार हेतु रायबरेली (उत्तरप्रदेश ) प्रवास पर थे सोमवार को वापस रायपुर पहुँचते ही सीधा अपने कसडोल विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहाँ विभिन्न गाँवो में पहुंचकर शादी विवाह ,चौक आरती आदि विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए सोमवार को रायपुर पहुँचते ही सर्वप्रथम कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम – मुड़पार (संडी) पहुँचे जहाँ लक्ष्मीनाथ साहू के धर्मपत्नी स्व. श्रीमती लीलावती साहू के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त किए पश्चात ग्राम घिरघोल गए वहाँ महंत दानेश्वर दास साहेब के घर पहुँचकर चौका – आरती पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए एवं पलारी नगर में शेर खान उर्फ़ रज्जू के छोटी बहन सुल्ताना के निकाह कार्यक्रम में शामिल होकर बधाई व शुभकामनाएँ दिए पश्चात लवन नगर अन्तर्गत ग्राम – धाराशिव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन अध्यक्ष गुरुदयाल यादव के छोटे भाई लीलाराम यादव के विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर वर-वधु को नवदांपत्य जीवन की बधाई व शुभकामनाएं दिए इस सभी कार्यक्रमो में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी के अध्यक्ष युवराज चंद्राकर, जनपद सदस्य वीरेन्द्र माहेश्वरी, बिशेषर वर्मा, अश्वनी वर्मा, देवनारायण जयसवाल, जीवराखन साहू,ज़िला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाज़ार के उपाध्यक्ष रोहित साहू,रसूल बेग, पीर बेग, रसीद ख़ान,दिलीप साहू, सुकालु यदु, अभय राम,मृत्युंजय पांडेय, देवीलाल बारवे, सतीश पांडेय , अमर मिश्रा, अखिलेश जोशी, मृत्युंजय वर्मा, अंकित साहू, मुकेश ठाकुर सहित परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहें