बलौदाबाजार पुलिस ने 32 लाख के 230 मोबाइल मालिकों को लौटाए

बलौदाबाजार – जिले के विभिन्न थानों में विगत कुछ समय से दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुये जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइलों को रिकवर करने विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें सीसीटीएनएस प्रभारी प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, आरक्षक मुकेश तिवारी, प्रशांत दीवान, धर्मेंद्र यादव, प्रवीण यादव, कमलेश श्रीवास, नारायण देवांगन, अमीर राय की टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम मोबाइल की रिपोर्ट पर तत्परतापूर्वक अथक प्रयास, लगन एवं मेहनत से खोजबीन करते हुए 230 नग गुम मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता प्राप्त हुई है।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर लगभग 32 लाख रुपये कीमत मूल्य के विभिन्न कंपनियों के 230 नग मोबाईल रिकवर किया गया.पुलिस टीम द्वारा जिला रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर चांपा, बेमेतरा, बालोद, धमतरी, शक्ति, कबीरधाम, कोरिया आदि सहित दीगर राज्य उड़ीसा, गोंदिया महाराष्ट्र आदि से मोबाइल रिकवर किया गया . जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हुई थी मोबाइल गुमने की रिपोर्ट जिसे रिकवर कर उनके मालिकों के सुपूर्दकिया गया. गुम मोबाईल के मिलने की आस छोड़ बैठे लोगों ने मोबाईल वापस मिलने पर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया .










