हतनेवरा में हो रही मन्दिरो की सफाई, पूरा गांव भक्तिमय हो रहा है

जांजगीर चांपा (शक्ति) :- अयोध्या में 22 जनवरी यानी कि कल राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक हफ्ते तक देश के मंदिरों में सफाई अभियान छेड़ने का आह्वान किया था. इस बीच पूरे देशभर के युवाओं ने हर गली , मोहल्ले मंदिर प्रांगणो में बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर युवा वर्ग सफाई अभियान से जुड़े और श्री राम जी के स्वागत में क्या शहर क्या गांव चारों तरफ भगवा रंगों में वातावरण को रंग दिए।
इस बीच आज ग्राम पंचायत हथनेवरा के युवाओं द्वारा भी महामाया मंदिर व ग्राम के चौक , चैराहों का सौंदर्यीकरण किया गया. ग्राम के नवयुवक इस स्वच्छता अभियान में काफी संख्या में भाग लिए युवराज सिंह , वीरु सिंह , भवानी , सत्येंद्र साहू , दीपेश साहू और ग्राम के अनेक युवा वर्ग उपस्थित थे।
युवाओं ने बताया कि श्री राम जी के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर गांव में भी शोभायात्रा , झांसी निकाली जाएंगी इसकी तैयारियां भी पूर्ण हो गयी है. एक सप्ताह पूर्व से ही ग्राम पंचायत द्वारा प्रोजेक्टर की सहायता से रामायण की मुख्य प्रसंगों का प्रसारण ग्रामीणों को दिखाया जा रहा है। कल शाम भव्य मड़ाई मेला एवं प्रभु श्री रामचंद्र जी की पूजा-अर्चना झांकी का आयोजन रखा गया है।
संवाददाता लोकनाथ साहू / मनमोहन











