लॉकर नही टूटा तो पूरा आलमारी ही उठाकर ले गए चोर

एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है एक मिठाई व्यापारी के घर अलमारी का लॉकर नहीं टूटा तो चोर ने पूरी अलमारी ही उठाकर घर से दूर ले गए उसके बाद बड़े आराम से लॉकर तोड़कर उसमें से तीन लाख कैश और सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा पसान क्षेत्र का बताया जा रहा है जहाँ चोर मिठाई व्यवसायी गौरव गुप्ता के घर में सेंधमारी कर अंदर घुसे फिर अलमारी को अपने साथ काफी दूर ले गए, जहां उसे तोड़कर साढ़े तीन लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची पसान थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
मिली जानकारी के अनुसार शादी की तैयारी में जुटा था परिवार पुलिस ने बताया कि मिठाई व्यवसायी गौरव गुप्ता मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद पति-पत्नी बच्चे समेत उसकी बहन कमरे में सभी सोने चले गए जिस रूम में चोरी हुई वह रूम बाहर से बंद था। बुधवार सुबह उठने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली। व्यवसायी अपनी बहन की शादी की तैयारी में जुटा हुआ था, जिसके लिए वह सोना-चांदी की जेवरात खरीद कर रखा हुआ था वही चोरी किसने की है पुलिस जाँच में जुट गई है