गर्भवती महिला को काँवर में बैठाकर 2 किमी चले, प्रसव के दौरान बच्चे की मौत

कोरबा जिले का मामला, गर्भवती महिला को काँवर में बैठाया क्योंकि 2 किमी दूर थी एम्बुलेंस
कोरबा – जिले के वनांचल गांव चिरईझुंझ में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला के स्वजनो ने 112 को डायल किया। वाहन गांव के निकट पहुंची लेकिन घर तक पहुंच मार्ग नही था। आरक्षक व वाहन चालक कर्मचारियों ने कर्त्तव्य का पालन करते हुए गर्भवती महिला को कांवर में बैठाया। 2 KM पगडंडी मार्ग में पैदल चलकर उसे एम्बुलेंस तक लाया। अस्पताल पहुंचाने के बाद महिला का प्रसव हुआ। प्रसव के दौरान महिला तो बच गई लेकिन बच्चे की वंही मौत हो गई।
अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की हुई मौत
रास्ते के वजह से स्टाफ के कर्मचारियों ने महिला को कांवर में बैठाया। दो किलोमीटर पगडंडी मार्ग में चलकर गर्भवती महिला को एम्बुलेंस तक लाया गया। उसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला बच गई, लेकिन उसके बच्चे की जान नहीं बच सकी।