तुरतुरिया मातागढ़ से दर्शनकर वापस आ रहे पिकप पलटने से 13 लोग गंभीर 6 बलौदाबाजार रिफर

राकी साहू .बलौदाबाजार कसडोल क्षेत्र अंतर्गत दर्शनीय स्थल मातागढ़ तुरतुरिया से दर्शनकर पिकप वाहन में सवार होकर श्रद्धालु वापस आ रहे थे कि अचानक रास्ते में पिकअप पलटने से 13 लोगों को चोंटे आई है

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम मल्दा से श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने तुरतुरिया माता गढ़ गए हुए थे वही दर्शन करने पश्चात वापस अपने घर आ रहे थे कि कसडोल तुरतुरिया मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम टेमरी में श्रद्धालु से भरी पिकअप वाहन पलट गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनियंत्रित पिकप वाहन मुख्य सड़क से हटकर सपीप में जा पल्टा। इधर सूचना के बाद मौके में पहुँची 108 की वाहन ने घायलों को त्वरित सीएचसी कसडोल लेके पहुँची। इस दौरान इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन माधव साहू ने घायलों को त्वरित उपचार भी उपलब्ध कराया। फिलहाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकप वाहन में लगभग 30 लोग सवार थे, जिनमें 13 लोगों को चोट आया है, वही दुर्घटना में 6 गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार रिफर किया गया

ये हुए है घायल
सहोदरी बाई कैवर्त, गोल बाई, कुसुम, दिलेश्वरी, लीला, गायत्री बाई, राजाराम, लोकेश कुमार, मिलन बाई, गंगा बाई, सोन बाई सहित अन्य शामिल है वही कसडोल पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुटी गई है







