बलौदाबाजार
बलौदाबाजार पुलिस द्वारा यातायात के नियमो का अवहेलना करने वाले कुल 90 वाहन चालको से कुल ₹30,400 समन शुल्क किया गया वसूल

बलौदाबाजार -आज जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात के नियमो का अवहेलना करने वाले कुल 90 वाहन चालको से कुल ₹30,400 समन शुल्क वसूल किया गया
कार्यवाही में रायपुर रोड शराब दुकान के पास मुख्य मार्ग बलौदाबाजार में बेतरतीब वाहन खड़ी करने वाले 09 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर ₹2700 समन शुल्क वसूला गया.