कात्रेनगर विद्यालय में प्रवेश उत्सव वृक्षारोपण के साथ मनाया गया

जांजगीर चांपा :- देशभर में शासकीय स्कूलों से लेकर प्राइवेट स्कूल खुलना प्रारंभ हो गया है। बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखतें हुए सरकार द्वारा निर्देशित किया गया था और गर्मी की छुट्टीयां बढ़ा दी गई दी अब धीरे-धीरे जिलें भर के सभी स्कूलों में प्रवेश प्रारंभ हो गया है।।
विद्यार्थीयों के लिए अनोखा संदेश
इस बीच आज जिलें में भारतीय कुष्ठ निवारक संघ समाजिक संगठन द्वारा संचालित विद्यालय सुशील विद्या मंदिर में भी नवीन विद्यार्थीयों के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया साथ ही साथ प्रकृति संरक्षण , पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्कूल के प्रधानपाठक एवं समस्त विद्यार्थीयों द्वारा फलदार वृक्ष लगाकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया ।
वृक्ष के बड़े होते तब उसके संरक्षण व देखभाल के लिए विद्यार्थीयों को ही वृक्ष अभिभावक बनाकर उनके संरक्षण का दायित्व दिया गया और जिन वृक्ष अभिभावक का वृक्ष सुरक्षित व संरक्षित होगा उस टोली को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित भी शिक्षकों द्वारा किया जायेगा।

इस शाला प्रवेश उत्सव व वृक्षारोपण के उत्सव में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोपाल टंडन सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन , कन्हैया समस्त विद्यालय के शिक्षकगण व विद्यार्थी मौजूद रहें।।
संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन