लवन व्यापारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन नेशनल हाइवे सड़क निर्माण हेतु बाईपास मार्ग की माँग


लवन जिला बलौदाबाजार-भाटापारा नगर पंचायत लवन के व्यापारी संघ के सदस्यों ने गत दिवस बलौदा बाज़ार जिला कलेक्टरेट पहुंचकर जिला कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर से सौजन्य मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा साथ ही लवन नगर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) प्रणव प्रवेश प्रधान को भी एक ज्ञापन दिए इसमें लवन नगर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में एन.एच.-130B (बलौदाबाजार–सारंगढ़ मार्ग) पर प्रस्तावित सड़क के स्थान पर बाईपास मार्ग बनाने की माँग की गई है।
दिए गए ज्ञापन के अनुसार प्रस्तावित सड़क निर्माण यदि नगर के बीच से होकर गुजरता है, तो इससे नगर के नागरिकों की आवाजाही, यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। साथ ही नगर का व्यावसायिक क्षेत्र भी बाधित होगा, जिससे व्यापारियों और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
व्यापारी संघ के सदस्यों ने बताया कि नगर की घनी आबादी और संकीर्ण गलियों को देखते हुए नगर के भीतर से राष्ट्रीय राजमार्ग निकालना न तो सुरक्षित है और न ही जनहित में उचित। इसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाएगी। इसलिए सड़क को नगर की सीमा के बाहर बाईपास मार्ग के रूप में बनाया जाए।ज्ञापन देने वालों में तेजेश्वर साहू,रमेश साहू, छबि श्याम वर्मा, रुपेश साहू, गोपाल साहू ,धर्मेन्द्र साहू,हेमन्त साहू,पंकज साहू ,युवराज साहू,रमेश्वर साहू ,राजू साहू, मोहित साहू सहित बड़ी संख्या में नगर व्यापारी मौजूद रहे