जेएनवी लवन में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

लवन- पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया गया, कार्यक्रम में भजन-कीर्तन गायन और राधा-कृष्ण वेशभूषा का प्रदर्शन हुआ साथ ही विद्यालय के सभी सदनों के बीच मटकी सज्जा प्रतियोगिता हुआ जिसमे शिवालिक सदन के विद्यार्थियों नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे राधा-कृष्ण सबका ध्यान खींचते रहे। वरिष्ठ शिक्षक एसके पाण्डेय नें कृष्ण के जन्म से जुड़े प्रासंगिक घटनाओ का वर्णन कर सभी को कृष्ण भक्ति कि महिमा से अवगत कराया। इस अवसर पर प्राचार्या बी गिरजा एवं अन्य शिक्षक गणों नें श्रीकृष्ण के बालरूप का पूजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, धर्म और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता लाना था। विद्यालय के वरिष्ठ हिंदी शिक्षक नीतीश कुमार मंडल जी द्वारा अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो गाना जहां दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वही विद्यालय के ग्रंथपाल राजेंद्र सिक्का के गीत श्याम तेरे बंसी पुकारे राधा नाम दर्शकों को भाव विभोर करदिया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के 11वीं के छात्रा संस्कृत मेरी, ख़ेमसेरी और विद्यालय के ग्रंथपाल राजेंद्र सिक्का के द्वारा किया गया। विद्यालय के इस कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मंदोदरी सेठ, सत्येंद्र कुमार पांडे, राजेंद्र सिक्का, दुर्गेश चंद्र पटेल ,एच पी पटेल, प्रशांत गायकवाड, राकेश सिंह, ममता, स्मिता रानी पिलाई ,नवनीत राज पटेल ,ज्ञान प्रकाश, राघवेंद्र सोनार, नीतीश कुमार मंडल, तारकेश्वर, कृष्ण सूजी, रंजन उपाध्याय, कांतिलाल पोखर सिंह, विद्यालय के कार्यालय अध्यक्ष संदीप मालवीय, विशाखा देंगे ,रानी राठौर ,तारनाम बानो, पूनम ,हरि ओम ,जलेसर, रोहित वर्मा ,सरजू, राहुल, सेल श्रीवास, परमेश्वर, और विद्यालय के समस्त कर्मचारी और समस्त विद्यार्थी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय के ग्रंथपाल राजेंद्र सिक्का ने किया जिसके साथ ही इस अत्यंत महत्वपूर्ण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव सफल आयोजन का समापन हुई।