खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है – पवन साहू

( राकी साहू ) रायपुर मठपारा प्रीमियर लीग (MPL-6) के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू शामिल हुए उन्होंने युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाया और क्रिकेट में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार नगद एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस दौरान मुख्य अतिथि पवन साहू ने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा की खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है यह स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है मुझे भी खेलकूद से बहुत लगाव है खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं इस तरह क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन होने से खिलाड़ियों को ब्लॉक, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर में जाने का अवसर प्राप्त होता है आप सभी खेलकूद को ज्यादा से ज्यादा महत्व दें हमारे भारत देश में आज क्रिकेट खेल हो या हॉकी खेलों में भारत ने इतिहास रचा है आप सभी खिलाड़ी अभी और अच्छे से क्रिकेट की तैयारी में लगे रहे और राष्ट्रीय स्तर में पहुंचे आप सभी को बधाई वही क्रिकेट के सफल आयोजन हेतु आयोजक समिति के अध्यक्ष उमेश गोस्वामी और उनके कमेटी के सदस्य शिवा देवांगन, मुकेश छेदईया, रवि घोष, कीर्तन दीप, जयपाल भारती, राकेश, सौरभ, पप्पू, कैलाश, नसीम, रत्नेश एवं MPL परिवार के सभी लोगो को बधाई दीए.
