जांजगीर चांपा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े का जनसंपर्क अभियान कार्यकर्ताओं ने किया जगह-जगह स्वागत

राकी साहू . जांजगीर चांपा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े द्वारा अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कसडोल,लवन,पलारी क्षेत्र पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया उनके साथ प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल मौजूद रहे जनसंपर्क कार्यक्रम कसडोल,लवन एवं पलारी मंडल के नगर,गांवों में जनता के बीच पहुंचे वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ की जनता ने आशीर्वाद देकर विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजय दिलाई है ठीक उसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी आप सभी के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीतकर विजय प्राप्त कराना है.

वही कसडोल विधानसभा निश्चित तौर पर जांजगीर चांपा लोकसभा, जीतने में एक अग्रणी भूमिका अदा करेगी, तथा हमारी लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े को भारी मतों से विजयी बनाएगी उक्त जनसंपर्क कार्यक्रम में श्रीमती जांगड़े के पक्ष में प्रचार करने प्रमुख रूप से लोकसभा सह संयोजक डॉ खिलावन साहू , पूर्व विधायक एवं बलोदाबाजार जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े , लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े कसडोल विधानसभा प्रत्याशी धनीराम धीवर , वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष योगेश चंद्राकर वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन बिहारी वर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री , ओमप्रकाश चंद्रवंशी प्रदेश मंत्री श्रीमती श्याम बाई साहू प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ अजय राव अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव कसडोल मंडल अध्यक्ष मेला राम साहू लवन मंडल अध्यक्ष विजय यादव पलारी मंडल अध्यक्ष नंदकुमार भाजयुमो जिला महामंत्री प्रशांत यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










