बलौदाबाजार
मुख्य सड़क मार्ग में लोहे के डिवाइडर एंगल ग्रिल को चोरी करने वाले दो आरोपि गिरफ्तार

बलौदाबाजार -जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार मुख्य सड़क मार्ग में लोहे के डिवाइडर एंगल ग्रिल को चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों द्वारा कृष्णायन कॉलोनी के पास डिवाइडर में लगने वाले लोहे का 57 नग एंगल ग्रिल को चोरी किया गया था. रिपोर्ट के 02 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर, चोरी का शत प्रतिशत सामान 57 नग लोहे का एंगल ग्रिल किया गया बरामद
आरोपियों के नाम
- बिरेंद्र उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कुकुरदी सांवरा डेरा थाना सिटी कोतवाली
- सुशील उम्र 20 वर्ष निवासी कुकुरदी सांवरा डेरा थाना सिटी कोतवाली










