सोने -चांदी के क़ीमत रोज बढ़ रहे, जानिए आज का भाव

दिल्ली -सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत अप्रैल महीने में अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. पिछले कुछ दिनों की तरह ही आज भी सोने-चांदी के दाम ऑल टाइम हाई चल रहे हैं. बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस साल सर्राफा बाजार में अच्छी खासी तेजी साल की शुरूआत से ही देखी जा रही थी, लेकिन अप्रैल महीने की शुरुआत से सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसी के साथ पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत नए-नए रिकॉर्ड भी बना रही है.
भारी मांग के बीच बुधवार सुबह सोने की कीमतों में 440 रुपये का उछाल दर्ज किया गया. जबकि चांदी के दाम 950 रुपये बढ़ गए. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड का भाव 63,672 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 69,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. वहीं चांदी का भाव उछलकर 78,300 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.









