
गिधपुरी डोमार साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी के अंतर्गत मां डोंगरदेवी ग्राम पंचायत मलपुरी में मंडल, सेक्टर एवं बूथ गठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ब्लॉक प्रभारी सतीश अग्रवाल, भरूवा डीह मंडल गठन प्रभारी यशवंत बांधे, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुर्रे, बलौदा बाजार जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य रवि बंजारे तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनील भतपहरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक में ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समस्त बूथ, सेक्टर एवं मंडलों के गठन को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर एक कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने का कार्य करती है। अब बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को घर-घर तक पहुंचाया जा सके।
बैठक में संगठन को मजबूत बनाने हेतु रणनीति तय की गई और प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय रूप से भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यकर्ताओं ने भी एकजुट होकर संगठन की मजबूती हेतु संकल्प लिया।
इस अवसर पर गिधपुरी सेक्टर प्रभारी सेवाराम निषाद, ईश्वरदास नेमू, ग्रीतलहरे, डोमार साहू, चेतन साहू, रूपेन्द्र नायक, ताम्रध्वज साहू, झालूराम निषाद, सुरेश सुखदास बंजारे, शिव ठाकुर, मनीष बंजारे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।










