पलारी
ग्राम भरूवाडीह में अष्टमी हवन के बाद ज्योति जवारा का हुआ भव्य विसर्जन

( डोमार साहू गिधपुरी ) ग्राम भरूवाडीह चैत्र नवरात्रि पर्व पर शनिवार को अष्टमी हवन पूजा एवं पूर्ण आहुति के बाद 6 अप्रैल दिन रविवार की सुबह ज्योति जवारा विर्सजन हुआ नवरात्रि पर ग्राम भरूवाडीह के महामाया मंदिर में लोग अपने घरों में ज्योति जवारा की स्थापना की गई थीं सब ने नम आंखों से माता रानी को जशगीत के साथ भक्तिमय वातावरण के साथ तालाब में विशर्जन किया गया। इसमें ग्राम भरूवाडीह एवं आस पास के लोग माता रानी का अंतिम दर्शन कर आशीर्वाद लेकर माता रानी को विदाई दिये एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित हुए।









