ग्राम असौंदा में राज्य स्टारी दो दिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

डोमार साहू गिधपुरी .ग्राम असौंदा में राज्य स्टारी दो दिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 26 /10/2024रखा गया है जिसमें प्रथम स्थान 10001 है वही इस आयुजन से ग्रामिणु में भारी उत्साह को देखने मिल रहा है वही लक्ष्मण साहू ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत लाभकारी है। खेलों से राष्ट्रीय एकता, सद्भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे की भावना भी प्रबल होती है। स्पर्धा में प्रतिभागिता सबसे जरूरी है। हार और जीत उसी की होती है, जो प्रतिभागिता दर्ज कराता है। कबड्डी का यह खेल एकता और सद्भाव की भावना का प्रतीक है। एवम खेल जहां एक ओर शरीर को हृष्ट-पुष्ट, शक्तिशाली, निरोग तथा बलवान बनाता है, वहीं इससे स्वस्थ होता है। खेलों से आपसी भाईचारे, विश्वास, प्रेम, सौहार्द, आज्ञाकारिता तथा अनुशासन का भाव विकसित होता है। खेल के मैदान में ही हम हार-जीत का सबक लेकर स्वस्थ मानसिकता का विकास कर सकते हैं। खेलों से मनुष्य में उचित निर्णय क्षमता का विकास होता है। ये मनोरंजन और व्यायाम का उत्तम मिश्रण है, शिक्षा के साथ खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सहयोगी होता है।