अजय ताम्रकार बने विधायक प्रतिनिधि लोगो ने दी बधाई

( संवाददाता रॉकी साहू) लवन – कसडोल विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संदीप साहू द्वारा अजय ताम्रकार को नगर पंचायत लवन का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। जैसे ही यह सूचना क्षेत्र में पहुँची, लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और युवा साथियों ने अजय ताम्रकार को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की वही विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर अजय ताम्रकार ने कहा कि वे विधायक संदीप साहू जी के नेतृत्व में लवन की जनता की विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे उन्होंने अपनी नियुक्ति पर विधायक संदीप साहू के प्रति आभार व्यक्त किया वही उनकी नियुक्ति से नगर पंचायत के लोगों को विकास कार्यों में नई गति और जनसमस्याओं के समाधान में सकारात्मक पहल की उम्मीद बंधी है।