शासकीय महाविद्यालय लवन में दीक्षारंभ आयोजित हुआ

शासकीय महाविद्यालय लवन में विद्यार्थी अभिप्रेरण कार्यक्रम “दीक्षारंभ” आयोजित हुआ।
राकी साहू लवन -छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रति उन्मुख करने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, विशिष्ट अतिथि द्वय श्रीमती मीना बार्वे, अध्यक्ष नगर पंचायत लवन, विजय यदु, लवन मंडल अध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार उपाध्याय द्वारा की गयी।
मुख्य अतिथि की आसंदी से पूर्व विस अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने वर्ष 2009 में लवन महाविद्यालय की स्थापना के लिए किये गए प्रयास एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और स्थानीय कार्यकर्ता संजय बाजपेई की पहल का स्मरण करते हुए कहा कि अंचल में उच्च शिक्षा के संवर्धन हेतु प्रतिबद्ध हैं और आगे भी महाविद्यालय के उन्नयन हेतु सार्थक प्रयत्न किये जाएंगे। श्री अग्रवाल ने कहा की सम्पूर्ण प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने का फैसला छत्तीसगढ़ शासन की दूरदर्शिता और छात्र हितैषी सोच को परिलक्षित करता है. इस नीति के क्रियान्वयन से विद्यार्थियों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार होगा जिससे प्रदेश की भावी पीढ़ी सशक्त और सबल होगी।
सतत मूल्यांकन और पारम्परिक शिक्षा के साथ ही छात्र छात्राओं का कौशल उन्नयन होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्र में इस महाविद्यालय में 224 छात्राएं और 160 छात्र स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित हैं जो कि लड़कियों में शिक्षा को लेकर बढ़ती जागरूकता का परिचायक है।
उक्त आयोजन में विभिन्न कक्षाओं के एनईपी एम्बेसडर कु. राधा साहू, जय कुमार वर्मा, कु. वर्षा साहू , गजानंद लोधी, कु. रेणुका, कामेश्वर, कु. टिकेश्वरी वर्मा और ऋग्वेद सोनवानी को सम्मानित कर समस्त छात्र छात्राओं का अभिनन्दन किया गया।
इसके साथ ही प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपस्थित विभिन्न प्रकोष्ठ, सुविधाओं और लक्ष्य केंद्रित अध्ययन के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि पूर्व विस अध्यक्ष गौरशंकर अग्रवाल को विभिन्न माँगों से संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में डॉ अजय राव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, राम कुमार साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत लवन, दुर्गा पटेल जिला उपाध्यक्ष भाजपा, श्रीमती सुलोचना यादव जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, महाविद्यालय के एन ई पी प्रकोष्ठ के संयोजक यशवंत राज महिलाने, वरिष्ठ प्राध्यापक लोकनाथ ध्रुव, लवन भाजपा से अनुपम बाजपेई, विकास अग्रवाल, प्रशांत यादव, मनोज पांडेय, दुर्गेश बाजपेई सहित महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ और छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे।