संकुल पैजनी में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन

राकी साहू लवन -छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार गत दिवस संकुल केंद्र पैजनी के शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय पैजनी में पालक -शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन गया। जिसमें मुख्य अतिथि परमेश्वर यदु सदस्य जिला पंचायत बलोदा बाजार -भाटापारा, कोमल वर्मा सदस्य जनपद पंचायत बलोदा बाजार एवं जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में पालक गण शामिल हुए । मां सरस्वती की छायाचित्र की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । संकुल समन्वयक समारू दास बांधे के द्वारा स्वागत भाषण एवं विभिन्न 13 बिंदुओं पर चर्चा किया गया । शासन की विभिन्न योजनाएं को शिक्षकों के द्वारा विस्तार से पालक, जनप्रतिनिधि को बताया गया। छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हुआ जब प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पालक – शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन सभी संकुलों में आयोजित किया गया । राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2020 के उद्देश्य की पूर्ति के लिए पालक- शिक्षक और बालक को जोड़ना इनका मुख्य उद्देश्य है वर्तमान में शिक्षक- पालक और बच्चों को सरकारी स्कूलों में जोड़ना और विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना ही है । कार्यक्रम में विभिन्न काउंसलर के रूप में डॉक्टर, संगीतकार ,चित्रकार ,मिस्त्री , बढ़ाई और राजनीतिज्ञ ने अपनी-अपनी जीवन शैली के साथ उपलब्धियां को विस्तार पूर्वक सभी के सामने राखी एवं सभी कार्यों को विद्यालयों में आयोजित पालक -शिक्षक बैठक में सम्मिलित होने के लिए बच्चों की सर्वांगीण विकास हेतु उपस्थित होने की अपील की । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ,जनपद पंचायत सदस्य कोमल वर्मा , पैजनी सरपंच हलधर वर्मा, कार्यक्रम प्रभारी नीरज कुमार गोड सहायक विकास विस्तार अधिकारी बलोदा बाजार, कार्यक्रम अधिकारी बलोदा बाजार अविनाश पर एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए संकुल प्राचार्य ज्ञानेंद्र बघेल द्वारा सभी पालकों ,जनप्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारी और उपस्थित समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में बरदा प्राचार्य लंकेश्वर प्रसाद साहू, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला – चूड़ामणि वर्मा , भगवत प्रसाद चंद्राकर ,मन्नू लाल ध्रुव ,प्रभारी प्रधान पाठक मिडिल स्कूल -गंभीर सिंह ठाकुर, संतोष कुमार पैकरा , प्राचार्य विद्यादायिनी उच्च.माध्यमिक विद्यालय बरदा -पुष्पेंद्र वर्मा ,शिक्षक नरेंद्र साहू गंभीर सिंह ठाकुर ,सुरेंद्र खांडे ,नवीन साहू ,श्रीमती ममता राठौर, श्रीमती सुनीता ध्रुव ,श्रीमती हिमांशु वर्मा, श्रीमती रीता चंद्राकर ,भानु शर्मा, संतोष नेताम,दिनेश पैकरा,राजेश साहू, मुकेश वर्मा ,जितेंद्र खुटे,विनोद पटेल, लक्ष्मी वर्मा ,मनोज वर्मा, दुर्गा प्रसाद वर्मा एवं पालकगण भेकराम वर्मा ,गिरवर वर्मा, विजय वर्मा, राम नारायण पटेल, अश्वनी वर्मा, तुकाराम पटेल, राजाराम पटेल,राजनारायण जांगड़े,नरेश साहू,श्रीमती भगवती,श्रीमती धनेश्वरी, श्रीमति सूरज, कांशीराम यदु, छुनिया विश्वकर्मा,श्री धृपाल पटेल, जनप्रतिनिधी और शिक्षक आदि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।