पार्षद ने युवक को रॉड से मार मार कर हत्या कर दी फिर अपने आप को सरेंडर कर दिया

जांजगीर जिला के नवागढ़ में आज एक पार्षद ने एक युवक की रॉड से ताबड़तोड़ वार हमला कर बेदर्दी से हत्या कर दी पश्चात घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पार्षद ने थाने में पहुंचकर अपने आप को सरेंडर कर दिया घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार पार्षद आनंद कश्यप और मृतक लकी केसरवानी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था दोनों नवागढ़ थाना पहुंचे हुए थे जहां दोनों ने एक दूसरे पर केस दर्ज कराया और उसके बाद दोनों वापस निकल गए, कुछ ही देर बाद पार्षद आनंद कश्यप पुनः थाना पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि उसने केरा पारा चांपा रोड जगदीश किराना स्टोर के पास दोनों का पुनः झगड़ा हो गया जिस पर पार्षद ने लकी केसरवानी की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है उसकी बातें सुनते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने देखा कि लकी केसरवानी खून से लथपथ तड़प रहा था जिसे तत्काल नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे के कार्रवाई कर रही है