राजीव महोत्सव में कार्यक्रम लगाने की मांग

लवन, लवन नगर के ज्ञान गंगा पंडवानी पार्टी के प्रमुख कलाकार पंडित कन्हैयालाल व्यास ने कहा कि राजिम महोत्सव में कार्यक्रम देने के लिए 15 जनवरी 2024 को संस्कृति विभाग रायपुर में कंस पैकरा को आवेदन पेश किए थे परंतु राजिम महोत्सव के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद हमारा ज्ञान गंगा पंडवानी पार्टी का कार्यक्रम के लिए अब तक सूचना नहीं आ सका राजिम महोत्सव केअधिकारी पुरुषोत्तम चंद्राकर से जानकारी लेने पर बताया गया कि ज्ञान गंगा पंडवानी पार्टी लवन का आवेदन संस्कृति विभाग रायपुर से राजिम तक पहुंचा ही नही है तो कैसे कार्यक्रम की जानकारी देंगे पंडित बंदे ने राजिम महोत्सव के लिए एक हफ्ता का समय अभी शेष है जिसमें कार्यक्रम को शामिल करने की मांग किए हैं।
पंडित ब्यास ने बताया कि लवन का पंडवानी पार्टी संस्कृति विभाग रायपुर में रजिस्टर्ड है इसके बावजूद महोत्सव के लिए चयन नहीं करना आश्चर्य की बात है।