जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू अपने क्षेत्र के गांव पहुंच कर मतदाताओं का जताया आभार

( संवाददाता राकी साहू लवन ) बलौदा बाजार जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू अपने जिला पंचायत क्षेत्र के गांव अमलकुंडा, कसियारा, पैजनी, चिचिरदा, पंडरिया, परसाडीह, बगबुड़ा, कुम्हारी, अहिल्दा में पहुंचकर ग्रामवासी एवं मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने पहुँचे।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के पूर्व में आप सभी से आशीर्वाद मांगने आया था आप सभी ने मुझे भरपूर आशीर्वाद प्रदान कर अपना वोट प्रदान कर मुझे रिकार्ड वोटों से जिताकर जिला पंचायत सदस्य बनाया और आप सभी के ही आशीर्वाद प्राप्त होने से मैं बलोदा बाजार जिला पंचायत उपाध्यक्ष बना हूं।

आज आप सभी के बीच में उपस्थित होकर प्रणाम करते हुए आप सभी का आभार व्यक्त करने पहुंचा हूं जिस तरह से आप लोगों ने मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया है उम्मीद है आगे भी मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रशांत यादव, जनपद सदस्य हरीश साहू, नारायण साहू, अमलकुंडा सरपंच संजय निषाद सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।