खरीदी केन्द्रों में किसानों को हो रही परेशानियों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ज्ञापन सौंपा


(डोमार साहू गिधपुरी) खरीदी केन्द्रों में किसानों को हो रही परेशानियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश के सभी ब्लॉकों में आज धरना प्रदर्शन कर रही है। जिसके तहत आज पलारी बस स्टैंड में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन हुआ।
जहां धरने के बाद स्थानीय सक्षम अधिकारी को माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। तथा ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से अनुरोध किया कि धान खरीदी केंद्रों में किसानों की परेशानियों को दूर करने तथा हर किसान का पूरा धान खरीदने का निर्देश सरकार को देंवे।

पलारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुर्रे ने कहा कि पूरे प्रदेश में धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था किसान परेशान है। सरकार की कोशिश है कम से कम धान खरीदी की जाए। सोसायटियों में बारदाने की कमी है, जिससे किसानों को धान बेचने में परेशानी हो रही है।
वहीं भाजपा के द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार 3100 रु में धान खरीदी करने का जो वादा किया था उसे पर भी सरकार द्वारा वादा पूरा नहीं किया जा रहा है किसानों को प्रति क्विंटल मात्र 2300 रुपए ही मिल रहा है इसको लेकर भी कार्यकर्ताओं का वर्तमान बीजेपी सरकार पर हल्ला बोला।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुर्रे खिलेंद्र वर्मा जनपद अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे रजक बोर्ड अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे जिपं सदस्य मनीष चंन्द्राकर शेरखान (रज्जू) सनत वर्मा तोमन चन्द्राकार शशिकांत वर्मा पार्षद संतोष देवांगन पुष्पा बंजारे मूलचंद धीवर महेश्वरी कुर्रे उर्मिला मिरी तरूण चंद्राकर साधराम साहू हर्ष वर्मा ईश्वर चंद्र वंशी राजकुमार साहू कृपाराम साहू शुभम भतपहरी भारती वर्मा डोमार साहू देवेन्द्र कुमार साहू केजराम यादव गुलाब यदु नंदेश्वर साहू दिनेश साहू लेखराम गनहरे दिलीप सेन हुमेश्वर गोस्वामी शिवराम सेन श्याम लाल पटेल सुकदास बंजारे लोकनाथ पटेल रामस्वरूप वर्मा पुनीत रजकप्रमुख रूप से उपस्थित रहे