Uncategorized

लवन में नकली नोट छापने वाला एक और फरार आरोपी गिरफ्तार

न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी

लवन – गत दिवस मुखबिर के सूचना पर थाना लवन पुलिस द्वारा लवन बाजार, जिला सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में दबिश देकर दो आरोपियों को जाली नोट के साथ पकड़ा गया। दो आरोपियों का विधिवत तलाशी लेने पर क्रमशः 500, 200 एवं 100 के नोट सहित कुल 6400 रुपये नकली नोट आरोपियों से बरामद किया गया था। प्रकरण में थाना लवन में धारा 178, 180, 181, 3 (5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के पास से कुल 232400 रुपए का नकली नोट बरामद किया गया।

प्रकरण में एक आरोपी कुशल कुमार साहू फरार था। जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा था। इस दौरान प्रकरण में थाना लवन से उप निरीक्षक किशन कुंभकार, आरक्षक मोहन राय, महेश भारती, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक राजेश चंद्राकर की पुलिस टीम द्वारा जांच विवेचना एवं आरोपी पतासाजी करते हुए फरार आरोपी कुशल कुमार साहू को पुणे महाराष्ट्र से हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कलर प्रिंटर मशीन, कागज आदि की सहायता से जाली नोट छापना एवं उसे बाजार में खपाना स्वीकार किया गया। साथ ही आरोपी से 500, 200 एवं 100 के नोट सहित कुल 5000 रुपए का नकली नोट भी बरामद किया गया। प्रकरण में आरोपी कुशल कुमार साहू 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 लवन थाना लवन को 10 दिसम्बर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button