ट्रक ने युवक को मारी ठोकर दोनों पैर टूटे अस्पताल में इलाज जारी

आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी न किसी बेगुनाह व्यक्ति की जान जा रही है तो कई व्यक्ति दुर्घटना में घायल होकर अपाहिज हो रहे हैं, वहीं क्षेत्र में सड़क दुर्घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आज कसडोल में एक सड़क दुर्घटना से युवक का दोनों पैर कुचला गया जिसका इलाज अस्पताल में जारी है विदित हो कि कसडोल के बाबा गुरुघासीदास चौक के पास तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की दोनों पैर में हाईवा का पहिया चढ़ गया जिससे युवक के दोनो पैर पूरी तरह टूट गए वही युवक को गंभीर हालात में संजीवनी एक्सप्रेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल ले जाया गया।

वही कसडोल पुलिस पूरी दुर्घटना की जांच कर रही है मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल युवक मनोज और नरेश झबड़ी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं वही ट्रक श्री सीमेंट से सीमेंट लेकर बरगढ़ उड़ीसा जा रहा था। जो अनकंट्रोल होकर के गुरु घासीदास चौक में मोटरसाइकिल में सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया और उनके दोनों पैर टूट गए फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।