देश
भारत मे पढ़े पवन दावुलुरी माइक्रोसॉफ्ट के नए हेड होंगे

पवन दावुलुरी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के नए हेड होंगे। पवन को माइक्रोसॉफ्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईआईटी मद्रास से पढ़ाई करने वाले पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट के विंडो और सरफेस में नया बॉस बनाया गया है। इस पद पर पहले पनोस पानाय हेड थे। अब उनके बाद ये जिम्मेदारी पवन को सौंपी गई है। पनोस ने पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का पद छोड़ दिया था। वह अमेजन में शामिल हो गए थे।
कौन है पवन दावूलुरी
पवन माइक्रोसॉफ्ट के साथ पिछले 23 सालों से काम कर रहे हैं. IIT मद्रास से ग्रेजुएशन के बाद पवन दावुलुरी ने मेरीलैंड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की, जिसके बाद से ही ये माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ गए.
दावुलुरी ने 2001 में माइक्रोसॉफ्ट में रिलाइबिलिटी कंपोनेंट मैनेजर के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
- दावुलुरी ने माइक्रोसॉफ्ट में अपने 23 साल के कार्यकाल के दौरान पीसी और एक्सबॉक्स हार्डवेयर, सरफेस और विंडोज में काम करते हुए विभिन्न नेतृत्व पदों पर कार्य किया है।
- पवन दावुलुरी ने 2021 में विंडोज और सिलिकॉन एंड सिस्टम इंटीग्रेशन के लिए कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष की भूमिका निभाई, और आर्म-आधारित उपकरणों के लिए विंडोज को अनुकूलित करने के प्रयासों की देखरेख की।