राजिम

राजिम जयंती महोत्सव में शामिल हुए जिला साहू संघ अध्यक्ष सुनील साहू

एक जुटता ही हमारी पहचान है – सुनील साहू

( डोमार साहू गिधपुरी ) ग्राम भवानीपुर में आयोजित राजिम जयंती महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला साहू संघ अध्यक्ष सुनील साहू ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता भवानीपुर पारिक्षेत्र अध्यक्ष मनहरण साहू ने की। अतिथियों द्वारा राजिम भक्तिन माता के छायाचित्र पर पुष्प माल्या अर्पण पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुभारंभ की सर्वप्रथम ग्रामीण साहू समाज भवानीपुर द्वारा भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का संपन्न हुआ जिसमें महिलाओं एवं युवतियों द्वारा शिर पर कलश लेकर ग्राम भवानीपुर में कलश यात्रा भ्रमण की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला साहू संघ अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा की एक जुटता ही हमारी पहचान है राजिम भक्तिन माता हम सब के आराध्य देवी हैं उन्होंने अपने हाथों से बनाई हुई खिचड़ी भगवान श्री कृष्ण को खिलाई थी भक्ति माता कर्मा ने इंसान को अहंकार से कोसों दूर रहने तथा अहंकार पर आने पर भीख मांगने से अहंकार मिट जाते हैं यह संदेश राजिम भक्तिन माता ने दी। ख़र्चीली शादी पर रोक लगाते हुए कहा कि हर वर्ष हमारी जिला साहू, तहसील साहू संघ व सभी पारिक्षेत्र साहू संघ में आदर्श विवाह किया जाना है जिसमे समाज की युवक युवतिया समाज की आदर्श विवाह को पहले प्राथमिकता दे ताकी ख़र्चीली शादी पर रोक लग सके।


उक्त कार्यक्रम में जिला साहू संघ के संगठन सचिव पारसमणी साहू, तहसील साहू संघ उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू, रोहांसी पारीक्षेत्र अध्यक्ष सीताराम साहू, बलौदाबाजार पारिक्षेत्र अध्यक्ष बलदाऊ साहू, छात्रवास समिति मंत्री कौशलेश साहू, भवानीपुर पारिक्षेत्र उपाध्यक्ष प्रेम लाल साहू, श्रीमती शारदा साहू, कोषाध्यक्ष पुरन लाल साहू, ग्रामीण अध्यक्ष सीताराम साहू, चूड़ामणि साहू, मीडिया प्रभारी संजू साहू, कांशीराम साहू, संतोष साहू, बोधिराम साहू, गौराम साहू, विजय साहू, खेलन साहू, तेजराम साहू, दुखित साहू, कौशल साहू, हेमलता साहू, दुलारी साहू, मीनाक्षी साहू सहित बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button