बलौदाबाजार जिले के स्काउट-गाइड के बच्चे अभ्यास शिविर के लिए रवाना
बलौदाबाजार – जिले से 5 स्काउट, 6 गाइड, 1 गाइडर, 1 सर्विस रोवर तमिलनाडु, हीरक जयंती, जम्बूरी में शामिल होने 24 जनवरी को गुरुकुल इंगलिश माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल बलौदा बाजार से नीरज बाजपेयी, पूर्व जिला संघ उपाध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बलौदाबाजार द्वारा स्काउट गाइड रोवर एवं प्रभारी को राज्य स्तरीय पूर्व अभ्यास शिविर 24 से 25 जनवरी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खमतराई जिला रायपुर हेतु रवाना किया। 28 जनवरी से 3 फरवरी तक त्रिची तमिलनाडु में भाग लेने जिसमें स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा 2 दिन पूरा अभ्यास किया जायेगा। 25 जनवरी को रात्रि 10.30 बजे ट्रेन द्वारा तमिलनाडु गोल्डन जंबूरी त्रिची तमिलनाडु हेतु रवाना होंगे जिसमें बलौदा बाजार जिला से गुरुकुल इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल बलौदा बाजार से 2 गाइड, 5 स्काउट, स्वामी आत्मानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय हटबंध से 2 गाइड, सरस्वती शिशु मंदिर उत्तर माध्यमिक विद्यालय टुण्डरा से 2 गाइड, स्वामी आत्मानंद उ. मा. विद्यालय हथबंध 1 जिला प्रभारी श्रीमती सावित्री वर्मा शामिल होंगे। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला मुख्य आयुक्त डॉ. अजय राव, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, कोषाध्यक्ष पीयूष मिश्रा, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती वंदना तिवारी, जिला संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज बाजपेयी, जिला सचिव, डॉ. जगदीश कुमार साहू, जिला संगठन आयुक्त स्काउट सूरज कसार, गाइड एसु, नेहा उपाध्याय के मार्गदर्शन में स्काउट-गाइड के बच्चों को रवाना किया गया।