बलौदाबाजार

पंचायत चुनाव के लिए दो दिन में 1879 दावेदारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

बलौदाबाजार – त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत दो दिनों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद हेतु जिले के कुल 1879 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र सम्बंधित रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में जमा किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जनवरी 2025 तक जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 3 अभ्यर्थियों ने जिला पंचायत सभाकक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री दिव्या अग्रवाल के पास नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इसी तरह जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु 2 सरपंच पद हेतु 38 एवं पंच पद हेतु 328, जनपद पंचायत भाटापारा अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु 2, सरपंच हेतु 19 एवं पंच पद हेतु 145, जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु 1, सरपंच हेतु 48 एवं पंच पद हेतु 503, जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु 9, सरपंच हेतु 48 एवं पंच पद हेतु 503, जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत जनपद सदस्य हेतु 5, सरपंच हेतु 29 एवं पंच पद हेतु 259 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने कार्रवाई 27 जनवरी से प्रारम्भ हुई है जो 3 फरवरी 2025 को अपरान्ह 3 बजे तक जारी रहेगी।

ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य के कुल 18, जनपद सदस्य के कुल 125, सरपंच के 519 एवं पंच पद हेतु कुल 6828 पदों पर निर्वाचन की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button