शराब के अवैध धंधे में संलिप्त 3 लोगो के विरूद्ध लवन पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही




लवन.सराब कोचियों के ऊपर लवन थाना की कार्यवाही जारी आरोपीगण से 6 लीटर महुआ शराब कीमत 1200 रू व 18 पाव अंगेजी शराब कीमत 2160 रू एवं देशी प्लेन शराब 22 पाव कीमत 1760 रू कुल जुमला 13.2 लीटर किमत 4200 रू को किया गया जप्त*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा जिला में शराब जुआ, सटटा आपराधिक आचरण वाले कारोबार में संलिप्त आपराधिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 10/02/24 को विशेष अभियान चलाकर ग्राम खैरा, दतान, एवं तिल्दा में अलग अलग टीम गठीत कर 6 लीटर महुआ शराब कीमत 1200 रु व 18 पाव अंगेजी शराब कीमत 2160 रू एवं देशी प्लेन शराब 22 पाव कीमत 1760 रू कुल जुमला 13.2 लीटर किमत 4200 रू को किया गया जप्त किया गया है एवं आरोपीगण 1. विश्राम डहरिया पिता स्व० अमरू डहरिया उम्र 60 साकिन तिल्दा 2. प्रेमलाल चेलक पिता बुल्कु चेल उम्र 52 साल साकिन दतान के विरूद्ध आबकारी अधिनियम धारा 34 ए आब० ए० के तहत कार्यवाही की गई एवं आरोपी भुपेन्द्र बंजारे पिता नारायण बंजारे उम्र 20 साल साकिन खैरा के विरूध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
नाम आरोपीगण –
- विश्राम डहरिया पिता स्व० अमरू डहरिया उम्र 60 साकिन तिल्दा थाना लवन
- प्रेमलाल चेलक पिता बुल्कु चेल उम्र 52 साल साकिन दतान थाना लवन
- भुपेन्द्र बंजारे पिता नारायण बंजारे उम्र 20 साल साकिन खैरा थाना लवन
अवैध शराब, जुआ के विरूद्ध प्रतिबद्ध लवन पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।।
उक्त कार्यवाही में सउनि डी० एन माथुर प्रधान आरक्षक, नान्हुराम नवरंगे रामकृष्ण पटेल, विनोद बांधे एवं आर० केशव भटट, महेश भारती, भिमेन्द्र पैकरा मुनेश्वर कोसले महिला आर० लोकेश्वरी साहू का विशेष योगदान रहा।