पलारी
विधायक संदीप साहू ने मलपुरी में डोंगर देवी माँ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया

( डोमार साहू गिधपुरी ) चैत्र नवरात्रि पंचमी के पावन पर्व पर कसडोल विधायक संदीप साहू गत दिवस ग्राम (गिधपुरी) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलपुरी में नदी के किनारे विराजे मां डोंगर देवी माता के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिए व क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर कसडोल विधायक संदीप साहू पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू, तहसील अध्यक्ष रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य रवि बंजारे, योगेश बंजारे, उपाध्यक्ष पिंटू वर्मा सहित क्षेत्र के श्रद्धालु गण उपस्थित हुए।










