सतनामी समाज का सामूहिक आदर्श विवाह 7 अप्रैल को

रायपुर – सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतनामी सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन रखा गया है जिसकी अग्रिम पंजीयन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। 7 अप्रैल 2025 को सांस्कृतिक भवन प्रांगण न्यू राजेंद्र नगर गुरु घासीदास कॉलोनी रायपुर में सतनामी सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जाएगा।
सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष एवं न. पं. फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष दूजलाल बंजारे ने बताया कि सतनामी समाज के तयशुदा जोड़ों के लिए सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन समय व खर्च की बचत करने तथा तामझाम व फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के उद्देश्य से 22 वर्षों से किया जा रहा है। जिसमें वर-वधू की माता-पिता की सहमति के साथ पूरे सामाजिक रीति रिवाज के अनुरूप पूरे विधि विधान से संपन्न कराया जाएगा साथ ही वर वधु पक्ष को विवाह, अशोक पोशाक व श्रृंगार सामग्री समिति की ओर से प्रदान की जाएगी तथा समिति द्वारा वैवाहिक प्रमाण पत्र व यथासंभव उपहार स्वरूप सामग्री भेंट दी जाएंगी।
पंजीयन के लिए जागृति उत्थान समिति के पदाधिकारी व सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है।