भाजपा मंडल रोहांसी का मासिक बैठक सम्पन्न

( डोमार साहू गिधपुरी ) भाजपा मंडल रोहांसी का नियमित मासिक बैठक एवम भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृव में मंडल रोहांसी का 6 अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस से 14 अप्रैल सविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा दिवस के रूप में बहुत से कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसको लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया बैठक की विषय वस्तु पर चर्चा करते हुए मंडल अध्यक्ष विजय कोसले ने बताया कि 6 व 7 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाना है जिसमे भारत माता व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की छायाचित्र एवं पार्टी का झंडा रख कर पूजार्चना करना है , 8 तारिक को सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होना है 10 व 11 अप्रैल को ग्राम बस्ती बुथ पर घर घर सम्पर्क अभियान चलाना है। 13 अप्रैल को जिस जिस गांव में बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा होगा वहां पर साफ सफाई करने एवं 14 अप्रैल को बाबा जी की जयंती पर संगोष्ठी का कार्यक्रम करना है। बैठक प्रभारी जिला मंत्री महाबल बघेल जी ने पार्टी की आगामी कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए पार्टी की इतिहास पर चर्चा किए।

इस बैठक में प्रभारी जिला मंत्री महाबल बघेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित जाति मोर्चा नरोत्तम बघेल , वरिष्ठ भाजपा नेता रोहांसी हेमंत साहू शक्तिकेंद्र रोहांसी संयोजक मोहन साहू , महामंत्री शिव .यदु , कार्यलय प्रभारी श्यामू साहू नाथूराम वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता, जनक राम वर्मा जी,कृत वर्मा मंडल मंत्री जोत राम निषाद शिवराज वर्मा तेजराम साहू सालिक राम साहू भरत साहू सोमनाथ बंजारे जय भारत कनौजे कौशल साहू युवा नेता दिलीप कनौजे जी,जागेश साहु ,प्राधिकृत आधिकारी लछनपुर मुन्ना यदु , प्राधिकृत आधिकारी सितापार ओमप्रकाश ठाकुर ,विष्णु सेन , पवन धुव्र कुमार पटेल जी शक्ति केद्रं संयोजक जी,नगर पंचायत रोहांसी अध्यक्ष प्रत्याशी खिलेश्वरी साहू ,सुरजा चेलक ,युवा मोर्चा अध्यक्ष एवम जनपद सदस्य उमेश यदु , दिपक ठाकुर युवा नेता रामेश्वर वर्मा जी, हरिचंद साहु पार्षद वार्ड न.11 बिंदु बघेल , पार्षद प्रत्याशी वार्ड न.06 ममता धीवर ,पार्षद वार्ड न.09 लखन यादव ,पार्षद वार्ड न .10 कमलेश चतुर्वेदी ,वार्ड न.14 पार्षद बुधारू साहू ,वार्ड न.5 पार्षद युगल साहू ,पार्षद प्रतिनिधि वार्ड न.04 जागेश्वर साहू, वार्ड न.15पार्षद अजय नारायण ध्रुव, विमल साहू शिवकुमार साहू हरिकितन यादव जगत राजु सेन युवा नेता ईश्वर बघेल उबारन कुर्रे लखन साहू घनश्याम साहू आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।




