सामाजिक
साहू समाज प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह का जन्मदिन कल टिकरापारा में धूमधाम से मनाया जाएगा

( राकी साहू ).सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने वाले,सामाजिक नवाचार को बढ़ावा देने वाले,सामाजिक समरश्ता के लिए नित नए-नए प्रयोग करने वाले,समाज और समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए सदैव समर्पित रहने वाले छत्तीसगढ़ साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू जी का 1 जून को जन्मदिवस हैं उनके जन्मदिवस को स्मरणीय बनाने हेतु दिनाँक – 01 जून 2024,दिन शनिवार समय – दोपहर 2 बजे स्थान – भामाशाह छात्रावास,मेन रोड टिकरापारा,रायपुर (छ. ग.) जन्मदिवस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ ,महिला प्रकोष्ठ ,आईटी प्रकोष्ठ, न्याय प्रकोष्ठ सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी
पदाधिकारीयो को उपस्थित होने अपील की है उक्त जानकारी युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने दी