संकुल स्तरीय खेलकूद होने से छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है – संदीप साहू


लवन.ग्राम लच्छनपुर में आयोजित संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि संदीप साहू ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है यह हमें स्वस्थ रखने के साथ साथ मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं इसके साथ ही खेल हमें विज्ञान मनोविज्ञान संघटना अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है संकुल स्तरीय खेल कूद होने से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को खेलकूद के माध्यम से ब्लॉक, जिला,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर में जाने का अवसर प्राप्त होता है आप सभी बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को भी महत्व दें संकुल स्तरीय खेलकूद होने से छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है इस अवसर पर शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहे