ग्राम दतान में साहू समाज के मांगलिक भवन का भूमि पूजन सम्पन्न, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दी शुभकामनाएं

जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति, समाजजनों में दिखा उत्साह
गिधपुरी – ग्राम दतान (प) में साहू समाज द्वारा सामूहिक मांगलिक भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह सोमवार को धार्मिक विधि-विधान और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। आयोजन स्थल कर्मा धाम, दतान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री माननीय अरुण साव रहे, जिन्होंने रायपुर से वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ते हुए समाज को शुभकामनाएं दीं और भवन निर्माण के इस पहल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, यह भवन साहू समाज की एकता और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बनेगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कसडोल विधायक संदीप साहू ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि यह मांगलिक भवन न सिर्फ समाज के आयोजन के लिए एक केंद्र बनेगा, बल्कि यह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय टहलसिंह साहू, प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू संघ ने की। उन्होंने कहा कि साहू समाज की संगठित शक्ति और सामूहिक प्रयास ही समाज को सशक्त बनाता है।
इस गरिमामयी आयोजन में अनेक जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों की उपस्थिति रही, जिनमें शामिल हैं
महेंद्र मोनू साहू, सदस्य जिला पंचायत,सविता भीम यादव, जनपद अध्यक्ष, गोपी साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत, गणपत साहू, अध्यक्ष साहू समाज,जानवन्ति नीलकमल साहू, सदस्य जनपद, धन्नू साहू, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ, साहू समाज, अंजली पुरुषोत्तम फेकर सरपंच, ग्राम पंचायत दतान केशव साहू, यमलोक साहू, हेमकुमार साहू, डोमार साहू, संजू साहू, पुरन लाल साहू अध्यक्ष, विजय कुमार साहू सचिव, भोला राम साहू,पुश राम साहू, केजू राम साहू,देलू राम साहू, भगेला साहू, वासुदेव साहू, रामलाल साहू, डायमंड साहू राजेंद्र साहू, मुकेश साहू, अरुण साहू सहित सामजिक उपस्थित थे।